नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में हिंसा और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर बीजेपी सांसद एस. एस. अहलूवालिया की अगुवाई में भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधमंडल ने मंगलवार की शाम को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में हिंसा में गुरूवार को दो लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को क्षेत्र में भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी।
राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने भाटपाड़ा की घटना की निंदा करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि सभी को शांति लाने में सकारात्मक योगदान देना चाहिए .. पश्चिम बंगाल में शांति होनी चाहिए, ताकि लोग प्रगति कर सकें।" गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक तीन-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हिंसाग्रस्त भटपारा शहर का दौरा कर एस. एस. अहलूवालिया की अगुवाई में पूरी स्थिति का जायजा लिया।
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान बंगाल पुलिस हाय-हाय और ममता बनर्जी हाय-हाय के नारे लगे। तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बर्द्धमान-दुगार्पुर के सांसद एस एस अहलूवालिया कर रहे थे। दो अन्य सदस्यों में सत्य पाल सिंह और वी डी राम शामिल थे। हिंसाग्रस्त क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी है।