ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 भले ही खत्म हो चुके हों, मगर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के बीच अब भी सियासी खींचतान जारी है। भाजपा के जयश्रीराम वाले पोस्टकार्ड के जवाब में ममता बनर्जी की टीएमसी ने भी पीएम मोदी को दस हजार पोस्टकार्ड्स भेजे हैं। दमदम के टीएमसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10000 पोस्टकार्ड भेजे हैं, जिन पर वंदे मातरम, जय हिंद और जय बंगला लिखा है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, पीएम मोदी को भेजे गए पोस्ट कार्ड पर साउथ दमदम नगर निगम के चेयरमैन डी बनर्जी ने कहा कि 'हम यह दिखाना चाहते हैं कि लोगों के दिमाग में क्या है। हम नहीं चाहते हैं कि हम उनकी गाड़ी के पास जाएं और चिल्लाएं।' बता दें कि पिछले काफी समय से बंगाल में जय श्री राम के नारे को लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच में विवाद है। कई बार ऐसी खबरें आईं कि जय श्री राम का नारा सुन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठीं।

जिसके बाद भाजपा ने यह ऐलान किया था कि ममता बनर्जी को जय श्री राम नारा लिखे पोस्टकार्ड उन्हें भेजेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख