कोलकाता: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता स्थित निवास पर उनसे मुलाकात की। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख नायडू ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं की बैठक में विपक्षी पार्टियों के चुनाव बाद गठबंधन पर चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह 23 मई यानी मतगणना के दिन तक गैर-भाजपा गठबंधन के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे।
तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख ने कहा कि वह अपना प्रयास जारी रखेंगे और इसे एक तर्कसंगत निष्कर्ष तक ले जाएंगे। चंद्रबाबू नायडू बीते दो दिनों के दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सभी से मिला, ताकि सामूहिक फैसला लिया जा सके। मैं अपना प्रयास 23 मई तक जारी रखूंगा।' नायडू ने दोहराया कि एग्जिट पोल फिर समय और लोगों की नब्ज को पकड़ने में विफल रहा है।
उन्होंने रविवार को ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की लगभग 300 सीटों के साथ सत्ता में वापसी के संकेत दिए जाने के बाद ट्वीट कर कहा था, 'एग्जिट पोल गलत साबित होता है और कई मामलों में जमीनी हकीकत से कोसों दूर है।'
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा था, 'आंध्र प्रदेश में निस्संदेह टीएमसी की सरकार बनेगी और हमें भरोसा है कि केंद्र में गैर-भाजपा पार्टियां मिलकर गैर-भाजपा सरकार बनाएंगी।' नायडू ने निर्वाचन आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि इसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को क्लीनचिट देने जैसा कार्य कर अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
उन्होंने दोहराया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में हेराफेरी की जा सकती है और आयोग से वीवीपैट पर्चियों की गिनती की व्यवस्था कर चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता लाकर लोगों के बीच विश्वास पैदा करने की मांग की।