ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी मैं आपका बहुत आभारी हूं। आप जितने भी रसगुल्ले बनाकर भेजोगी, उसमें जितने 50-100 पत्थर आएंगे और जो पत्थर आपके गुंडे निर्दोष नागरिकों को मारने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वो पत्थर भी मुझे भेजेंगी जिससे यहां के नागरिकों मत्थे फूटने से बच जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आपने विश्वासघात किया है और इस विश्वासघात की कीमत यहां का नौजवान लेकर रहेगा। दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।

बंगाल में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी के दिल में कुछ और है। असल में दिल्ली तो बहाना है, यहां पर भतीजे को जमाना है। अब बुआ और भतीजे का ये खेल पश्चिम बंगाल समझ चुका है। उन्होंने कहा कि चिटफंड के नाम पर जिन गरीब परिवारों को जीवन खोना पड़ा है, उनके आंसुओं का जवाब इस बार पश्चिम बंगाल की जनता देने वाली है।

इससे पहले झारखंड के कोडरमा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं को 'मिशन महामिलावट के प्रति आगाह करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष का महागठबंधन देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चाहता। झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक कमजोर सरकार चाहती है जिसे वह 'रिमोट कंट्रोल से चला सके।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते।

महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ''ये लोग किसी के नहीं हैं। इन लोगों को जहां अपना वोटबैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं। गरीब आदिवासी भाई-बहनों के साथ भी इन लोगों ने यही किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख