ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यूपी में अभी भाजपा के साथ बात नही बनी है और मणिपुर में भी नहीं बनी है। अगर एनडीए में बात नहीं बनी तो अपने बूते मजबूती से लड़ेंगे। हमारी तैयारी चल रही है और संगठन वहां पर मजबूत है। अब्बाजान के बयान को लेकर उन्होंने कहा, किसी भी राजनीतिक दल को संयमित भाषा मे बात कहनी चाहिए। देश सबका है और ऐसी बात नही होनी चाहिए। हिन्दू मुसलमान सबका देश है।

प्रिंस राज पर लगे आरोप पर ललन सिंह कुछ नही बोले। जेडीयू सांसद ने कहा कि इस पर आप उनसे जाकर पूछें। वहीं उन्होंने कहा, 25 सितंबर को जींद में देवीलाल के जन्मदिन पर होने वाली रैली में नीतीश कुमार को न्योता मिला है, लेकिन जो हालात हैं उसको देखते हुए कहा जा रहा है कि तीसरी लहर आ सकती है। बाढ़ फैला हुआ है। बच्चों में बीमारी फैली हुई है। हालांकि दिल्ली में कोई महत्वपूर्ण मीटिंग हुई तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसमें जा सकते हैं। हमारी पार्टी अभी एनडीए में है। मजबूती के साथ है।

हालांकि जींद में 25 सितंबर को होने वाली सभा देवीलाल को लेकर है।

गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान को लेकर सियासत तेज है. कुशीनगर में एक सभा में सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले "अब्बा जान" कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. योगी ने कहा, 'पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में तुष्टिकरण की सियासत के लिए कोई जगह नहीं है. क्या 2017 से पहले सभी को राशन मिलता था? 'अब्बा जान' कहने वाले ही राशन हजम कर जाते थे।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख