ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में उपद्रियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। टीम को घेरकर लाठी-डंडे और तलवार से हमला किया गया, जिसमें एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है शनिवार देर रात महुआ थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में पुलिस टीम मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी, उसी समय गांव में पुलिस वालों को घेर लिया गया। 

हमले के बाद गांव में छापेमारी
बताया जा रहा है कि मिल्की गांव में मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महुआ एसएचओ कृष्णानंद झा के नेतृत्व में दो पुलिस थाने की टीम गई हुई थी। इस दौरान ही उपद्रियों ने टीम को चारों ओर से घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद महुआ डीएसपी पूनम केसरी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गईं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया।

हमले के बाद भी पुलिस नहीं हटी पीछे
गांव में चारों ओर से घिरे पुलिस बल ने हिम्मत नहीं हारी। जानकारी के मुताबिक हमले में कई पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए। इसके बाद भी वे उप्रदियों से मुकाबला करते हुए मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले आए। पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है, इसकी जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी गई है। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख