ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

पटना: बिहार के उप-मुख्यमंत्री और सीनियर भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार विधान परिषद सदस्य संजय पासवान के उस सुझाव को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने यह सलाह दी थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब राज्य में किसी भगवा पार्टी के नेता के लिए रास्ता देना चाहिए। सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- “नीतीश कुमार एनडीए के कैप्टन हैं और अगले 2020 के विधानसभा चुनाव में भी वह कैप्टन रहेंगे। जब कैप्टन चौके और छक्के लगा रहे हैं और इनिंग में विरोधियों को हरा रहे हैं तो फिर कैप्टन को बदलने का सवाल कहां से उठता है।”

पासवान के इस सुझाव से जनता दल यूनाइटेड और उसके सहयोगी दल ने सोमवार को किनारा किया। बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी कहा कि पार्टी ने नीतीश कुमार की लीडरशिप में विकास के लिए सरकार बनाई है। उन्होंने कहा- “सेंट्रल लीडरशिप को लेकर न ही किसी तरह का कोई सवाल है और न कोई विवाद है।

जो जनता के सुझाव या व्यक्तिगत किसी के विचार हैं वह पूरी तरह से पार्टी के रूख से अलग हैं।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख