पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। बीते मंगलवार को बाढ़ कोर्ट ने अनंत सिंह के घर से मिले एके 47 मामले को लेकर गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया। बता दें कि यूएपीए एक्ट में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पहले से ही अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
पुलिस ऐसे कस रही है शिकंजा
हत्या की योजना से जुड़ा एक आडियो वायरल होने के बाद से ही अनंत सिंह पुलिस के रडार पर आ गए थे। आडियो में हत्या की योजना में अनंत सिंह की आवाज की चर्चा आम हो गई। फॉरेंसिंक जांच के लिए पुलिस ने अनंत की आवाज का नमूना लिया इसी बीच पुलिस के रेड में बाहुबली के पैत्रिक आवास से प्रतिबंधित व आधुनिक हथियार एके 47 और भारी संख्या में हैंड ग्रेनेड बरामद हुई। बस फिर क्या था अनंत कानून के शिकंजे में आ गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट का प्रयास कर ही रही थी कि जांच में प्रतिबंधित विस्फोटक सेना के बताए गए।
शनिवार देर रात पुलिस अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास में पहुंच गई, लेकिन विधायक फरार हो गए। अनंत के करीबी बताए जाने वाले लल्लू मुखिया के घर से लेकर पटना सिटी स्थित उनके संबंधी के घर पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती को लेकर भी प्रयास कर रही है।
उम्रकैद तक की हो सकती है सजा
पुलिस ने अनंत सिंह पर जितनी भी धाराएं लगाई हैं, सभी संज्ञेय अपराध वाली हैं। पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर का कहना है कि अनंत सिंह पर जो भी धाराएं पुलिस ने लगाई है वह काफी गंभीर और संज्ञेय अपराध वाली हैं। इसमें आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम की धाराएं उन्हें आजीवन कारावास तक दिला सकती हैं। इसके अलावा यूएपीए के साथ अन्य गंभीर धाराएं भी सजा की दहलीज तक ले जाने के लिए काफी हैं।
अधिवक्ता का कहना है कि तीन साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा वाली धाराएं हैं, जिससे पुलिस उम्रकैद की सजा दिलाने के लिए अपना पक्ष रखकर सबूत पेश करेगी। हालांकि, अधिवक्ता ने यह भी कहा है कि थोड़ी सी चूक पुलिस से भी हुई है। अगर धाराओं में थोड़ा सा मंथन किया गया होता तो कड़ी और मजबूत होती।