ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भविष्य पर अब तक बीजेपी ने कोई संकेत नहीं दिया है। ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके लिए पार्टी क्या विचार कर रही है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनको पूर्व मुख्यमंत्री कहा जाता है, लेकिन यह रिजेक्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम पद से हटने के बाद भी मध्य प्रदेश के लोग उनको बहुत प्यार करते हैं।

लोगों का प्यार ही मेरा असली खजाना: शिवराज

पुणे में एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, "मुझे अब पूर्व मुख्यमंत्री कहा जाता है, लेकिन मैं एक रिजेक्टेड मुख्यमंत्री नहीं हूं। कई बार, मुख्यमंत्री तब पद छोड़ देते हैं, जब लोग उन्हें लंबे समय तक सत्ता में रहने के लिए गालियां मिलने लगती हैं। लेकिन सीएम पद छोड़ने के बाद भी वह जहां जाते हैं लोग उनको मामा कहकर बुलाते हैं। लोगों का प्यार ही मेरा असली खजाना है।" बीजेपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मुख्यमंत्री पद से हटने का मतलब यह नहीं है कि मैं सक्रिय राजनीति छोड़ दूंगा।

उन्होंने कहा, मैं किसी पद के लिए राजनीति में नहीं हूं, बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए हूं।" 1990 में अपनी गृह सीट बुधनी से पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने से शुरू हुए अपने लंबे चुनावी करियर के बारे में बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जीत का श्रेय ईमानदारी से चुनाव लड़ने को दिया।

'11 चुनाव जीते, कभी अपने लिए प्रचार नहीं किया'

शिवराज सिंह ने जोर देते हुए कहा कि वह अहंकार की भाषा नहीं बोलते। उन्होंने 11 चुनाव जीते हैं, लेकिन अपने लिए कभी प्रचार नहीं किया। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने से ठीक एक दिन पहले वह निर्वाचन क्षेत्र में जाते हैं, शिवराज सिंह ने कहा कि अगर ईमानदारी से चुनाव लड़ा जाए तो लोग आपके साथ रहेंगे।''

शिवराज सिंह चौहान की यह टिप्पणी मोहन यादव के मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने के एक महीने बाद आई है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान करीब 20 सालों तक सत्ता में रहे। इसके बाद भी बीजेपी को इस चुनाव राज्य में 230 में से 163 सीटें हासिल हुईं। 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होने और एक नए चेहरे के मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनने की चर्चा के बाद, शिवराज ने कहा था, "जबकि अन्य बीजेपी नेता दिल्ली जा रहे हैं, मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, अपने लिए कुछ मांगने के लिए दिल्ली जाने के बजाय मरना पसंद करूंगा।”

टिप्पणियों की वजह से चर्चा में शिवराज

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान सत्ता से हटने के बाद पिछले कुछ दिनों से अपनी टिप्णियों की वजह से चर्चा में बने हुए है। डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह ने कहा था, "कभी-कभी किसी को 'वनवास' (निर्वासन) मिलता है, जबकि 'राज तिलक' आसन्न होता है, लेकिन जो कुछ भी होता है वह वास्तव में एक बड़े उद्देश्य के लिए होता है।" वहीं कुछ दिनों बाद, भोपाल में एक आध्यात्मिक संगठन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "ऐसे लोग भी हैं जो अगर कोई मुख्यमंत्री नहीं रहता है, तो अपना रंग बदल लेते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख