भोपाल: मध्यप्रदेश में 25 से ज्यादा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर सत्ता और विपक्ष चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं की जुबान भी फिसली है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को एक जनसभा में आइटम कह दिया। अपने उम्मीदवार के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा नेताओं ने सोमवार को दो घंटे का मौन धरना दिया।
शिवराज ने कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं धरना खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने सोनिया से पूछा है कि क्या उनके नेता द्वारा की गई टिप्पणी सही है। क्या गरीब महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। वहीं कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये बेशर्मी की हद है।
मौन धरना खत्म करने के बाद शिवराज ने कहा, 'मुझे स्पष्टीकरण की उम्मीद थी, लेकिन बयान को बेशर्मी से जायज ठहराया जा रहा है। आप मुझे गाली दे सकते हैं, आप मेरे नाम रख सकते हैं, लेकिन एक महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी करना हर बेटी और मां के खिलाफ है।
महिलाओं का नवरात्रि के दौरान अपमान किया गया है। उन्होंने (कमलनाथ) बेशर्मी की हदें पार कर दी हैं। मैडम सोनिया गांधी आपकी पार्टी के एक नेता, एक पूर्व सीएम ने ऐसी टिप्पणी की है। क्या यह सही है? क्या गरीब महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है? महोदया, अगर आपको लगता है कि टिप्पणी गलत थी, तो आप क्या कार्रवाई करेंगी? मैं आपको पत्र लिख रहा हूं, आप निर्णय लीजिए। उन्हें पार्टी के सभी पदों से तत्काल हटा दें और उनके बयान की कड़ी निंदा करें। यदि आप प्रतिक्रिया करने में विफल रहती हैं, तो मुझे यह विश्वास करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि आप इसका समर्थन करती हैं।'
मामा मदारी का रोल न करो: दिग्विजय सिंह
शिवराज के धरने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कमलनाथ जी ने किस संदर्भ में इमरती देवी जी को 'आइटम' कहा मैं नहीं जानता। लेकिन विरोध में भाजपा का मौन रखने का निर्णय समझ से परे है। जब हाथरस में दलित युवती का दुष्कर्म हुआ तब भाजपा द्वारा एक शब्द इस घटना के खिलाफ क्यों नहीं निकला? मामा मदारी का रोल न करो नाटक नौटंकी बंद करो।'
महिलाओं के विरुद्ध कांग्रेस नेताओं की यही सोच और विचारधारा है: सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऐसे बयान महिलाओं और अनुसूचित जाति के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की सोच दर्शाते हैं। सिंधिया ने इंदौर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर कंपेल कस्बे में एक चुनावी सभा में कहा, 'दलित समाज की नेता और सरपंच पद से शुरूआत कर अपनी अथक मेहनत से मंत्री बनीं इमरती देवी के लिए कमलनाथ कहते हैं कि वह आइटम हैं। (कांग्रेस नेता) अजय सिंह कहते हैं कि वह जलेबी हैं। महिलाओं और अनुसूचित जाति के विरुद्ध इनकी (कांग्रेस नेताओं) यही सोच और विचारधारा है, जबकि हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि जहां नारियों का मान-सम्मान होता है, देवता वहीं विराजते हैं।'