ग्वालियर (मध्यप्रदेश): कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए कथित तौर पर मचे विवाद पर कटाक्ष करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि पार्टी में गांधी परिवार के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे बाहर का दरवाजा दिखा दिया जाता है।
भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत यहां आये चौहान ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछे गए एक सवाल पर संवादाताओं से कहा, 'पतन की ओर है, विनाश की ओर है। विनाश काले विपरीत बुद्धि। अगर कांग्रेस में कोई सच बात कहता है तो आरोप लगा दिया जाता है कि यह तो भाजपा से मिला है। आजाद और सिब्बल जैसे 23 नेता चिट्ठी लिखते हैं कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष चाहिए और उस चिट्ठी पर विचार करने के बजाय उनके नेता कह देते हैं युवराज (राहुल गांधी) की ये तो भाजपा से मिले हुए है।'
उन्होंने कहा, 'जब सिंधिया जी ने आवाज उठाई तो बोले यह भी भाजपा से मिले हुऐ हैं। अब ऐसी पार्टी जो सच सुन नहीं सकती, सच बोलने वालों को गद्दार कहती है, तलवे चाटने वालों को वफादार कहती है, उस पार्टी को कोई नहीं बचा सकता।'
चौहान ने कहा, 'एक तरफ भाजपा जहां हर दो साल में अध्यक्ष बदल जाते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस 1998 से मां, बेटे का ही कब्ज़ा है और उस कब्जे के खिलाफ कोई आवाज उठाये तो बाहर का दरवाजा दिखा दिया जाता है। ऐसी कांग्रेस अब बच नहीं सकती।'