ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस वक्त कोरोना से संक्रमित हैं और इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं। बावजूद इसके उन्होंने शनिवार को अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम चौहान को चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएम ने कहा, 'मेरे प्रिय अधिकारी और कर्मचारी साथियों, इस समय देश और प्रदेश कोविड-19 संक्रमण के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। हमारे प्रदेश के बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय हो रहा है, दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियों में कमी आने के कारण राज्य की आय में भी कमी आई है।

शिवराज ने आगे कहा, 'वार्षिक वेतनवृद्धि को लेकर आप सभी के मन में संशय है। मेरी सभी से अपील है कि वेतनवृद्धि को लेकर जरा भी चिंतित न हों। सरकारी अमले की वेतनवृद्धि नियत समय पर ही की जाएगी लेकिन यह जनता के हित में तय हुआ है कि इसका वास्तविक लाभ स्थितियाँ सामान्य होने के बाद आपको दिया जाएगा।

 

उधर बात करें राज्य में कोरोना की स्थिति की तो यहां अब तक संक्रमण के कुल 26926 मामले दर्ज किए गए हैं, इसमें 7639 सक्रिय मामले हैं, 799 लोगों की मौत हुई है और 18488 लोग ठीक हुए हैं। 

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख