ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे। जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं, वो पछताएंगे। ये कहना है मध्य प्रदेश की पूर्व भाजपा मंत्री अर्चना चिटनीस का, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि अर्चना चिटनीस ने बुधवार रात शहर के कमल चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया था, यह वीडियो उसी सभा का है।

इस सभा में चिटनीस कह रही हैं की मंत्री पूर्व हो सकता है, सांसद पूर्व हो सकता है, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व हो सकता है, लेकिन बहन पूर्व नहीं हो सकती। जिनकी दुर्भावना, बेवकूफी के कारण सरकार नहीं बनी, मैं ये नहीं कहती कि उनको माफ करो, लेकिन मर्यादा का उल्लंघन मत करो। आपको कोई डरा नहीं पाएगा। किसी ने अफवाह फैला दी कि मुझे हार्ट अटैक आया। बुरहानपुर से इंदौर और दिल्ली भेजा गया है।

बता दें कि इस सभा में नंदू भैया मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। हालांकि पूर्व मंत्री ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसपर अपनी सफाई भी दी है। उनका कहना है कि धमकी नहीं, मैंने तो प्यार से सेवा करने की बात की थी, जिसको गलत समझ लिया गया। मेरी बात को अधूरा ही लिया गया है, बाकी हिस्सा एडिट कर दिया गया है। मैंने लोगों से कहा था- विधायक नहीं रहूंगी तो वेतन नहीं मिलेगा, लेकिन प्यार की पेंशन से इतनी सेवा करूंगी कि वोट न देने वालों को रुला दूंगी। इसे गलत संदर्भ में प्रचारित किया जा रहा है। धमकी देने का सवाल ही नहीं है। मैंने ही जनता को धन्यवाद देने के लिए आभार सभा रखी थी। अगर किसी ने ऐसा नारा (नंदू भैया मुर्दाबाद) लगाया है तो मैं इसका समर्थन नहीं करती।

वहीं, ग्वालियर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर से हारे पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने हार के लिए पार्टी के कुछ नेताओं को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के ही कुछ नेता दिन में हमारे साथ थे तो रात में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काम करते रहे। गुरुवार को अपने निवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसी भाजपा देख रहा हूं। ऐसे लोगों का पार्टी में पालन नहीं होना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख