दतिया: एसएएफ की 29वीं बटालियन की एफ कपंनी में पदस्थ आरक्षक किशन सिंह (50) पुत्र राम अवतार सिंह कुशवाह निवासी हजारी सिंह का पुरा थाना ऊमरी जिला भिंड ने शनिवार सुबह मैग्जीन गार्डरूम में ड्यूटी के दौरान 303 बोर रायफल से खुद के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक कुछ समय से पारिवारिक मामलों को लेकर परेशान था वह अधिक शराब पीने का भी आदी था। किशन सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृति लेना चाहता था। इसके लिए उसने कमांडेंट ऑफिस में 3-4 दिन पहले कमांडेंट सविता सुहाने के नाम आवेदन दिया था।
मंगलवार को कमांडेंट को किशन सिंह का पक्ष सुनना था कि वह स्वैच्छिक सेवानिवृति क्यों लेना चाह रहा है। पर इससे पहले शनिवार को ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। कमांडेंट सुहाने ने बताया कि मैंग्जीन गार्डरूम में 1-3 का गार्ड तैनात रहता है। सुबह ही गार्डरूम में डयूटी चेंज हुई थी। सुबह 5.45 बजे जब मैं गार्डरूम के पास से गुजरी तो किशन सिंह ड्यूटी पर था उसने मुझे सलामी दी। मैंने सलामी का जवाब दिया, उस समय प्रधान आरक्षक कालीचरण भी ड्यूटी पर थे स्थिति सामान्य थी।
सुबह 11.40 बजे मुझे आरक्षक संदीप शर्मा ने फोन पर सूचना दी कि किशन सिंह ने खुद को गोली मार ली है।