ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पुणे: पुणे में एक 13 मंजिला निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, इमारत का ऊपरी हिस्सा आज (शुक्रवार) सुबह गिर गया। पुणे के मेयर प्रशांत जगताप ने कहा कि हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर हमने निर्माण स्थलों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन-तीन) बी टेली ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर निर्माणाधीन आवासीय इमारत की 13वीं मंजिल पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार घटना आज सुबह लगभग 11 बजे ‘प्राइड एक्सप्रेस’ नामक इमारत में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे कर्मी मलबा हटाने का काम कर रहे हैं ताकि वे देख सकें कि अंदर अन्य लोग फंसे हैं कि नहीं। ’’ घटना के वक्त वहां करीब 13 से 14 मजदूर काम कर रहे थे। अभी यह पता नहीं चला है कि इस हादसे में मारे गए श्रमिकों ने ऊंचाई पर काम करने के दौरान सुरक्षा के उपकरण पहन रखे थे या नहीं और नीचे भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम क्यों नहीं थे। राहत और बचावकार्य जारी है। अभी मलबे में कुछ और श्रमिकों के दबे होने की आशंका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख