नांदेड़ (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज (गुरूवार) मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह ‘सत्ता के लालच’ में जनादेश का अपमान कर रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बहाल करने का आदेश दिये जाने के बाद सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने इन राज्यों में उचित तरीके से निर्वाचित सरकारों को हटाया और जनादेश का अपमान किया। सोनिया ने यहां कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मौजूदा सरकार ने सत्ता के लालच में अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में उचित तरीके से निर्वाचित सरकारों को गिराया और जनादेश का अपमान किया।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता शंकरराव चव्हाण की एक प्रतिमा का अनावरण करने और उनके नाम पर एक स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘हम सभी को हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए उच्चतम न्यायालय पर बहुत गर्व है।’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी समारोह में मौजूद थे। सोनिया ने कहा, ‘अगर शंकरराव आज जीवित होते, वह यह सब देखकर बहुत दुखी होते और इन असंवैधानिक कदमों का विरोध करते।’ सोनिया ने राजग सरकार पर पिछली संप्रग सरकार के दौरान शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाओं को कमजोर करके किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ से वंचित करने का आरोप भी लगाया। सोनिया ने कहा, ‘मोदी सरकार को याद रखना होगा कि देश में सूखा है।
आपकी नीतियों की वजह से किसान अलग-थलग पड़ गये हैं। आपने पूंजीपतियों का हजारों करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया।’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार किसानों के फायदे के लिए पिछले 60 साल में उठाये गये कल्याणकारी कदमों को कमजोर कर रही है।’ सोनिया के अनुसार कांग्रेस किसानों की आवाज को दबने नहीं देगी। शंकरराव चव्हाण की सेवाओं को याद करते हुए सोनिया ने कहा कि दिवंगत नेता को उनकी प्रशासनिक सूझबूझ के लिए ‘हैडमास्टर’ के तौर पर जाना जाता था। उन्होंने कहा, ‘चव्हाण उन नेताओं में शामिल रहे जिन्होंने अपने छात्र राजनीति के दिनों से महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।’ सोनिया ने कहा, ‘चव्हाण इंदिराजी के निष्ठावान सहयोगियों में थे। मुझे खुशी है कि उनके परिवार ने जनता की सेवा की उनकी विरासत को जारी रखा है।’