ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में बड़ा झटका दिया है। पिछले साल राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में हिस्सा ले चुकी इस पार्टी की मान्यता जरूरी दस्तावेज जमा न करने की वजह से रद्द कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पार्टी को कई नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसने टैक्स रिटर्न्स या ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं कराए। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने हालांकि कहा है कि उसने तीन साल के इनकम टैक्स रिटर्न समेत सभी दस्तावेज जमा कराए हैं। एआईएमआईएम के एक नेता का कहना है कि हम राज्य निर्वाचन आयोग के इस फैसले से हैरान हैं। इस फैसले से हमें बड़ा झटका लगा है। हमें लगता है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक दबाव था। मालूम हो कि एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में 2014 के विधानसभा चुनावों में दो सीटों पर जीत हासिल की थी और नांदेड़ तथा औरंगाबाद निगम चुनावों में भी उसे विजय मिली थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख