ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पुणे: महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र के हिंजेवाड़ी में एक कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करने के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक आग लग गई। हालांकि समय रहते आयोजकों की नजर पड़ गई और उन्होंने सुप्रिया सुले को सावधान किया, जिससे समय रहते ही आग बुझा दी गई।

पुणे में इस कार्यक्रम के दौरान एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक आग लग गयी। सुप्रिया सुले ने खुद ही तुरंत साड़ी में लगी आग बुझा दी। सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लगने की बात समय रहते भांप गई और आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सांसद की साड़ी में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हादसे के बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस हादसे में मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “हमारे शुभचिंतकों, नागरिकों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि मैं सुरक्षित हूं और कृपया किसी भी तरह की चिंता न करें। आप जो प्यार और देखभाल दिखाते हैं, वह मेरे लिए अनमोल है।”

सुप्रिया सुले ने सभी को धन्यवाद अदा किया।

इस दुर्घटना के बाद भी सुप्रिया सुले ने कार्यक्रम छोड़ने के बजाय वहीं रहना पसंद किया। साथ ही कहा गया है कि दिन में सांसद सुले के सभी पूर्व नियोजित कार्यक्रम पहले की तरह ही आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के बाद सुप्रिया सुले ने अगले कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दूसरों से भी सावधानी बरतने की अपील की। इस घटना के बाद सुप्रिया सुले जली हुई साड़ी पहने हुए ही अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख