ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रविवार को रेलवे फुटओवर ब्रिज गिरने से बड़ा हादसा हो गया। चंद्रपुर जिले के बल्हारशाह रेलवे जंक्शन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक की स्थिति गंभीर है। अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में कुछ लोग करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, ' पुणे जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री फुटओवर ब्रिज का उपयोग कर रहे थे, तभी उसका एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में कुछ लोग करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए।' उन्होंने कहा कि इस हादसे में 13 घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में घायल एक की सिर में चोट आई है और उसकी हालत गंभीर है। मध्य रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक और दो को कनेक्ट करने वाले फुटओवर ब्रिज के स्लैब का एक हिस्सा ढह गया। हालांकि इसका दूसरा हिस्सा बरकरार है।

रेलवे ने मुआवजा का किया एलान

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, फुटओवर ब्रिज गिरने से घायल लोगों के लिए रेलवे ने अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। सीपीआरओ के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO CR) शिवाजी सुतार बताया कि रेलवे ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये, जबकि साधारण रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने आगे कहा कि घायल व्यक्तियों को जल्द स्वस्थ होने के अन्य अस्पताल में स्थानांतरित कर सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख