ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नांदेड़: भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। बुधवार को ये यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ में थी, जहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते वक्त उन्होंने अपने माइक्रोफोन को दो बार ऑफ कर दिया और कहा, 'विपक्ष के नेताओं के साथ संसद में यही होता है। क्योंकि जब भी विपक्ष का नेता नोटबंदी, किसानों, गरीबों या महंगाई के मुद्दे पर बोलता है तो संसद में माइक बंद कर दिया जाता है। मीडिया की तरफ से भी हमें हाइलाइट नहीं किया जाता है।' उन्होंने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा इसीलिए शुरू की गई है, ताकि लोगों को समस्याओं को दिखाया जा सके।'

राहुल गांधी ने माइक्रोफोन बंद करके बोलना जारी रखा. जब उन्होंने माइक चालू किया तब कहा कि कम से कम यहां हमारे पास नियंत्रण है। मैं यहां अपनी बात आसानी से कह सकता हूं। संसद में तो इसे 2 मिनट में बंद कर दिया जाता है।

राहुल गांधी ने कहा, 'हम अक्सर देखते हैं, अगर आप नोटबंदी, चीनी घुसपैठ या फिर किसी अन्य मुद्दे पर बोलना शुरू करते हैं, तो संसद में माइक बंद कर दिया जाता है। ऐसे में आप संसद में जो बोलना चाहते हैं वह बोल नहीं पाते हैं और माइक बंद होने के बाद अगर आप बोलते रहते हैं तो कोई सुनता नहीं है।'

'हम ईडी से नहीं डरते'

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर की जरूरत है, क्योंकि मुख्यधारा के मीडिया का एक बड़ा हिस्सा कांग्रेस की पहल को कवर नहीं करता है। इस दौरान भीड़ ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी ईडी के कथित दुरुपयोग का उल्लेख किया। इस पर राहुल ने कहा, "हम इस ईडी-शीडी से डरते नहीं हैं।"

कांग्रेस आरोप लगाती आई है कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्रीय सत्ता में आई, तब से विपक्ष की आवाज संसद के अंदर और बाहर "दबाई" जाती रही है।

अग्निपथ योजना पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार की अग्निपथ योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चार साल देश की सेवा कर सकते हैं। चार साल बाद, आप अब देशभक्त नहीं हो सकते। चार साल बाद घर जाओ यह अग्निवीर है। पीएम मोदी कहते हैं कि कोई चीनी घुसपैठ नहीं हुई है। फिर भारतीय पक्ष और चीनी पक्ष किस बारे में बात कर रहे हैं? 22 दौर की बातचीत हो चुकी है। यह देश की स्थिति है।

चीनी घुसपैठ पर कसा तंज

चीनी घुसपैठ को लेकर भी बीजेपी पर बोला हमला राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी चीनी घुसपैठ को लेकर भी हमला बोल।. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कहा जाता है कि घुसपैठ नहीं हुई है। अगर घुसपैठ नहीं हुई है तो भारतीय पक्ष और चीनी पक्ष किस बारे में बात कर रहे हैं? 22 दौर की बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा बताइए यह देश की स्थिती है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए हमने भारत जोड़ो यात्रा निकाली है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख