ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: बॉलीवुड मेगास्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सेल द्वारा रिश्वत के आरोपों के दावे के बाद शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पुलिस को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने उन आरोपों पर भी अचरज जताया कि एनसीबी ने गवाह से सादे कागज पर दस्तखत करवाए। मामले में दूसरे अहम गवाह और प्राइवेट डिटेक्टर केपी गोसावी का आर्यन खान से पूछताछ का एक वीडियो साझा करते हुए राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उस बात का समर्थन किया कि जानबूझकर राज्य को ड्रग्स के मामले में बदनाम किया जा रहा है।

उधर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी आर्यन केस में नया ट्विस्ट आने पर आज नया ट्वीट किया है और लिखा है, "सत्य ही जीतेगा ..सत्यमेव जयते।" नवाब मलिक पिछले कई दिनों से एनसीबी और उसके अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं।

बता दें कि आर्यन खान के खिलाफ केस में पंच बनाए गए प्रभाकर सेल ने एक हलफनामा देकर एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाला प्रभाकर केपी गोसावी का बॉडीगार्ड है।

प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि उसने केपी गोसावी और सैम को 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था और 18 करोड़ पर बात बन गई है, ऐसा कहते सुना है। प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी।

प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में एकसाथ करीब 15 मिनट तक बात करते देखा था। प्रभाकर ने कहा कि उसके बाद गोसावी ने उसे फोन किया था और बतौर पंच बनने को कहा था। उसने बताया है कि एनसीबी ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे। प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि उसने 50 लाख नकदी से भरे 2 बैग गोसावी को दिए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख