ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि इस बैठक में रेस्तरां और दुकानों के खुलने की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा 22 अक्तूबर से मनोरंजन पार्क को खोलने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 22 अक्तूबर से मनोरंजन पार्क खुल सकेंगे लेकिन उन्हें वाटर राइड संचालित करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही रेस्‍टोरेंट के समय में भी इजाफा किया गया है।

सीएमओ ने बताया कि बैठक में बच्चों के लिए कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ठाकरे ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि बच्चों के टीकाकरण के लिए टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के संपर्क में रहें। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद रविवार यानी 17 अक्‍टूबर को मुंबई में पहली बार 24 घंटे में किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई। महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक रहे मुंबई में एक दिन में 367 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे।

महाराष्‍ट्र और मुंबई के साथ देश में भी कोरोना के मामले घटे हैं। देश में सोमवार को कोरोना के 13,596 रिपोर्ट हुए। ये 230 दिनों में कोरोना के सबसे कम केस रहे। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 166 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.12 फीसदी तक पहुंच गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19,582 मरीज उबरे। कोरोना से स्वस्थ मरीजों की कुल संख्या 3,34, 39,331 तक पहुंच गई है. कोरोना के कुल एक्टिव केस यानी सक्रिय मरीज 1 फीसदी से भी काफी कम रह गए हैं। वास्तविकता में यह महज 0.56 फीसदी रह गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख