ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: क्रूज शिप ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान व अन्‍य की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में फैसला 20 अक्‍टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। गुरुवार को जब सुनवाई शुरू हुई तो अभियोजन पक्ष की ओर से एएसजी अनिल सिंह ने दलीले दीं। दूसरी ओर,आर्यन की ओर से उनके वकील अमित देसाई ने बहस में हिस्‍सा लिया। एएसजी ने कहा कि हम इस मामले में पूरे चैन और कनेक्शन पर नज़र बनाए रखे हुए हैं। अब भी मामला पिर्लीमीनरी स्टेज पर है और आगे जाकर और भी चीज़ें सामने आएगी। इसलिए मैं चाहता हूं कि कम से कम इस स्टेज पर इन्हें ज़मानत नहीं दिया जाए।

दूसरी ओर, अमित देसाई ने कहा, आर्यन इस मामले में जो सहयोग है, वो करेंगे, लेकिन आप इनसे इनका अधिकार नहीं छीन सकते। इसलिए मैं चाहता हूँ कि इस मामले में उसे ज़मानत दी जानी चाहिए। कोर्ट ने फिलहाल 20 अक्‍टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले मामले में बुधवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी। इस बीच, आर्यन और दूसरे आरोपियों को न्यायिक हिरासत के बाद आर्थर रोड जेल ले जाया गया है।

कोविड काल मे पहले कुछ दिन जेल में क्वारंटाइन में रखा जाता है। ऑर्थर रोड जेल सुपरिटेंडेंट नितिन वायचाल ने एक चैनल को बताया कि सभी का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हुआ और कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इसलिए अब सबको अलग-अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। आर्यन को बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है और उनका यूटी नंबर- एन956 है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख