मुंबई: मुंबई पुलिस ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर पंडालों में गणपति की मूर्तियों के दर्शन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि आयोजकों को डिजिटल दर्शन की व्यवस्था करनी चाहिए। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच हर राज्य और जिला प्रशासन भीड़ पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।
मुंबई में कल से धारा 144 लागू
पुलिस ने 10-19 सितंबर तक के लिए मुंबई में धारा 144 सीआरपीसी लागू कर दी है। इस दौरान गणपति जुलूस की अनुमति नहीं होगी। एक जगह पर पांच से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। भक्त ऑनलाइन गणपति के दर्शन कर सकेंगे। मुंबई पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र के तहत आदेश लागू कर दिए गए हैं।