ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना मरीज कम होने व हालात सुधरने के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन में और रियायतें देना शुरू कर दी हैं। बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि अब पूरे राज्य में होटल व रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रह सकेंगे। अब तक इन्हें शाम 4 बजे तक खुला रखने की इजाजत थी। 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में अब शॉपिंग मॉल भी रात 10 बजे तक खुले रह सकेंगे, लेकिन वहां जाने वालों का पूर्ण टीकाकरण जरूरी होगा। मॉल में जाने वालों को वहां प्रवेश से पहले अपने वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाने होंगे। यह पूछने पर तीसरी लहर में लॉकडाउन कब लगेगा? मंत्री टोपे ने कहा कि जब रोजाना ऑक्सीजन की जरूरत बढ़कर 700 टन तक पहुंच जाएगी तो पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि केंद्र से जो हमने चाहा है, वह मिलेगा या नहीं। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख