मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। कुछ ही दिन पहले एनसीपी से भाजपा में शामिल हुईं नमिता मुंदडा को कैज सीट से टिकट दी गई है। इसके अलावा अन्य 13 नामों की भी घोषणा की गई है। नमिता गत 30 सितंबर को एनसीपी को बड़ा झटका देते हुए भाजपा में शामिल हो गईं थी। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने खुद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। इसके बावजूद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
दूसरी सूची में मोहन गोकुल सूर्यवंशी (साकरी), प्रतापदादा अरुणभाई अदासाद (धम्ममगांव रेलवे), रमेश मवास्कर (मेलघाट), गोपालदास अग्रवाल (गोंड्या), अमरीश राजे अतराम (अहेरी), निलय नायक (पुसाड), नामदेव ससाने (उमरखेड़), दिलीप बोरासे (बगलान), कुमार उत्तमचंद अईलानी (उल्हासनगर), गोपीचंद पडलकर (बारामती), संजय बाला बेघड़े (मवाई), शैलेश लाहोती (लातूर सिटी), डॉक्टर अनिल कांबले (उदगीर) के नाम शामिल हैं।