पुणे: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए थरूर ने कहा कि हमने 6 साल से क्या देखा है। शुरुआत हुई पुणे से जहां मोहसिन शेख की हत्या की गई उसके बाद मोहम्मद अखलाक को इसलिए मारा गया क्योंकि वह बीफ ले जा रहा था। बाद में पता चला कि उसके पास बीफ नहीं था। शशि थरूर ने जोर देकर कहा, अगर बीफ होता तो भी किसने मारने का अधिकार नहीं दिया था। वहीं राजस्थान में पहलू खान की हत्या का भी शशि थरूर ने जिक्र किया कि उनके पास लाइसेंस था फिर भी भीड़ ने उनको मार डाला।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एक चुनाव के नतीजों ने उनको शक्ति दे दी है कि ऐसे लोग कुछ भी कर सकते हैं या किसी को भी मार सकते हैं। कांग्रेस नेता ने आगे पूछा, 'क्या यह हमारा भारत है। क्या हमारा हिंदू धर्म यह कहता है? मैं भी हिंदू हूं लेकिन मैं इस तरह का नहीं हूं। इसके बाद शशि थरूर ने कहा कि जब ऐसे लोग किसी को मार रहे होते हैं, तो 'जय श्री राम' बोलने के लिए कहते हैं। यह हिंदू धर्म का अपमान है।
जिस तरह उनके नाम का इस्तेमाल करके लोगों का मारा जा रहा है, यह भगवान राम का अपमान है।
गौरतलब है कि शशि थरूर मोदी सरकार के नीतियों के प्रखर आलोचकों में से एक हैं। हालांकि एक दिन पहले ही उन्होंने पीओके पर भारत सरकार की नीति का समर्थन किया साथ ही यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तरीके से सहमत नही हैं।