नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप देने पर बातचीत की। पवार ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई है जब दोनों दलों की राज्य इकाइयों के नेताओं के बीच हाल के हफ्तों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी प्रमुख ने सोनिया से मुलाकात के दौरान सीटों के बंटवारे को जल्द अंतिम रूप देने के संदर्भ में बातचीत की है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राज्य की ज्यादातर सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है, लेकिन 'स्वाभिमानी पक्ष जैसे कुछ छोटे दलों के साथ तालमेल को लेकर गतिरोध है। राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। कांग्रेस के एक नेता ने बताया, ''सोनिया और पवार की इस मुलाकात के बाद अब सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। सबकुछ ठीक रहा तो कुछ दिनों के भीतर सीटों के तालमेल की घोषणा की जा सकती है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''दोनों पार्टियों के बीच अब तक हुई बातचीत में 200 से अधिक सीटों पर सहमति है। छोटे पार्टियों कौन सी सीटें और कितनी सीटें दी जाएंगी, इस बारे में मंत्रणा चल रही है।''
सोनिया और पवार की मुलाकात से इतर महाराष्ट्र से जुड़ी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मंगलवार को तीसरी बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि आज की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मुंबई की सीटों को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है।