मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मिले नोटिस पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज ठाकरे का समर्थन करते हुए कहा है कि जांच में प्रवर्तन निदेशालय को कुछ नहीं मिलने वाला है। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख को ईडी ने आईएल एंड एफएस भुगतान डिफॉल्ट संकट मामले में समन जारी किया है। इस बारे में जब शिवसेना प्रमुख से पुछा गया तो उन्होंने राज ठाकरे का समर्थन करते हुए कहा कि जांच में ईडी को कुछ नहीं मिलेगा।
यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। पिछले कुछ समय से मनसे प्रमुख राज ठाकरे विपक्षी नेताओं सोनिया गांधी, ममता बनर्जी से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। राज ठाकरे ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए मुहिम के जरिए एक मोर्चा खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।
राज ठाकरे को 22 अगस्त को एजेंसी के मुंबई कार्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना है।