मुंबई: महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कंटेनर ट्रक और एक बस के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शहादा-दोंदायचा मार्ग पर निम्गुल गांव के पास रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। बस औरंगाबाद जा रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के चालक सहित 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घायलों को धुले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह पालघर जिले में जंबुलपाडा गांव के पास एक भीषण हादसा हुआ था। राज्य परिवहन निगम की एक बस के पिवली-वाडा में एक डिवाइडर से टकराने और उसके बाद झाड़ियों में घुस जाने से कम से कम 50 यात्री घायल हो गए थे। इनमें अधिकतर छात्र हैं। यह घटना तब हुई थी जब सड़क पार कर रही एक लड़की को बचाने के प्रयास में बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा था।
वाडा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक गोविंद बोराडे ने बताया कि बस अपनी लेन से हटकर डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी ओर चली गई थी।