ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की एक टीम ने पायल तड़वी की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारियों और बीवाईएल नायर अस्पताल के प्रबंधन से मुलाकात की और मांग की कि मामले की जांच तेज की जाए। एनसीएसटी अध्यक्ष नंद कुमार साय के नेतृत्व में एनसीएसटी की टीम ने तड़वी के परिवार से भी शनिवार को मुलाकात की। साय ने रविवार को मीडिया से कहा, ''एनसीएसटी ने मांग की कि मामले में अपराध शाखा द्वारा जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए। यहां तक कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जारी नहीं की गई है।"

उन्होंने कहा, ''अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या थी या हत्या। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दें।" टीएन टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विज्ञान की द्वितीय वर्ष की छात्रा तड़वी (26) ने 22 मई को अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उसके परिवार ने बीवाईएल नायर अस्पताल के तीन वरिष्ठ डॉक्टरों पर तड़वी के दलित होने की वजह से उसे ताने मारने और जातिगत टिप्पणियां करने का आरोप लगाया।

आरोपियों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून, रैगिंग विरोधी कानून, आईटी कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख