ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

शिरडी: लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। देखा जाए तो चुनाव प्रचार करते समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत भी खराब हो गई, उन्हें किसी तरह से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संभाला। नितिन गडकरी शनिवार को शिरडी में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे, संबोधन के दौरान रैली के वक्त उन्हें चक्कर आया और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह से संभाला। वह यहां शिवसेना के कैंडिडेट सदाशिव लोखंडे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।

सूत्रों के मुताबिक नितिन गडकरी की तबीयत शिरडी पहुंचने के दौरान ही खराब थी, लेकिन अधिक गर्मी होने के चलते उनकी परेशानी बढ़ गई। संबोधन के दौरान वह अचानक असहज महसूस करने लगे, मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें उनकी सीट तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें नींबू पानी पीने के लिए दिया गया। वह तुरंत कार्यक्रम स्थल से चले गए।

इससे पहले बीते साल दिसंबर में भी एक सभा के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वह महाराष्ट्र के ही अहमदनगर जिले में एक कार्यक्रम में मौजूद थे। तब कहा गया था कि 61 वर्षीय गडकरी को शरीर में ऑक्सीजन की कमी के चलते चक्कर आ गया था। इसके लिए कार्यक्रम में भारी भीड़ के चलते घुटन की स्थिति पैदा होना बताया जा रहा है।

उस वक्त गडकरी ने किसी तरह की बीमारी से इनकार करते हुए कहा था, 'मैं कार्यक्रम के दौरान थोड़ी घुटन महसूस कर रहा था. पंडाल में सांस लेने की भी जगह नहीं थी। मैंने कॉन्वोकेशन सेरेमनी के कपड़े पहने हुए थे, जिसके चलते शरीर में ऑक्सिजन की कमी हो गई। इसकी वजह से मुझे चक्कर आ गया। मेरी हेल्थ एकदम सही है। शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी कोई समस्या नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कई बार तबीयत खराब हो चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख