मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि वह अपनी 'मन की बात' को रोकें और दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने एवं उनके शव क्षत-विक्षत करने के लिए पाकिस्तान को दंडित करने की खातिर 'गन की बात' करें। उद्धव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में जो कुछ भी करने की जरूरत है। वह अब कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'समय आ गया है वह (प्रधानमंत्री) इसे (मन की बात) रोकें और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 'गन की बात' शुरू करें।' 'मन की बात' मोदी का लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम है जिसमें वह देश के लोगों को संबोधित करते हैं।शिवसेना केंद्र एवं महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों में शामिल है। ठाकरे ने साथ ही कहा कि उनकी पार्टी मुंबई को बहुत अच्छी तरह से जानती है और इसलिए वह वित्तीय राजधानी के मामलों का नियंत्रण करने की भाजपा की कोशिशों को नाकाम करने में सक्षम रही है। मंगलवार को ही इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री रादमास कदम ने मोदी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि उन्हें (मोदी) चुनाव जीतने की बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा पर पूरा ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ सीधी कार्रवाई की मांग करते हुए कदम ने कहा, "केंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने से क्या चीज रोक रही है?
और कितने सैनिकों को शहादत देनी पड़ेगी और इससे पहले की भारत के हाथ से कुछ निकल जाए, हमें और कितनी विधवाएं देखना चाहते हैं?" केंद्र की गठबंधन सरकार में सहयोगी उद्धव ने साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जम्मू एवं कश्मीर में बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।