ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: बेहद महत्वपूर्ण बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत महाराष्ट्र के 10 नगर निकायों के चुनाव के लिए मंगलवार को करीब 56 प्रतिशत मतदान हुआ। बीएमसी चुनाव में 55 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछली बार से करीब दस प्रतिशत अधिक है। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि राज्य की 11 जिला परिषदों एवं 118 पंचायत समिति के चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ। पूरे राज्य के 43,160 मतदान केंद्रों पर सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ। मुंबई में दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आयी और कई नेता, फिल्मी हस्तियां एवं उद्योगपति अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घरों से निकले। मुंबई में 2012 की तुलना में शानदार मतदान होने से भाजपा नेता खुश हैं क्योंकि पार्टी राज्य सरकार में अपनी गठबंधन सहयोगी शिवसेना से देश के सबसे धनी नगर निगम का नियंत्रण छीनने की पुरजोर कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने देर शाम (मुंबई के अलावा) नौ नगर निगमों में मतदान का प्रारंभिक आंकड़ा जारी किया जो इस तरह है - ठाणे (58 प्रतिशत), उल्हासनगर (48 प्रतिशत), (पुणे 54 प्रतिशत), पिंपड़ी-चिंचवाड (67 प्रतिशत), सोलापुर (60 प्रतिशत), नासिक (60 प्रतिशत), अकोला (56 प्रतिशत), अमरावती (55 प्रतिशत) और नागपुर (53 प्रतिशत)। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद चुनाव में शहरों की तुलना में बेहतर मतदान हुआ। जिला परिषद चुनाव में मतदान का जिला वार प्रतिशत इस तरह है - रायगढ़ (71), रत्नागिरी (64), सिंधुदुर्ग (70), नासिक (68), पुणे (70), सतारा (70), सांगली (65), सोलापुर (68), कोल्हापुर (70), अमरावती (67) और गढ़चिरौली (68)। जिला परिषद चुनाव में औसत मतदान 69.43 प्रतिशत रहा।

फिल्म और उद्योग जगत की जानी मानी हस्तियों के अलावा बड़ी संख्या में सांसदों एवं विधायकों ने भी बीएमसी चुनाव में मतदान किया। मुम्बई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक सांसदों, 36 विधायकों और 12 विधानपरिषद सदस्यों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कांग्रेस सांसद पी चिदम्बरम, राजीव शुक्ला, भाजपा सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आदि प्रमुख हैं। इनके अलावा राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, मुम्बई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, सांसद पूनम महाजन, नैना सी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं शिवसेना नेता मनोहर जोशी, मनसे प्रमुख राजठाकरे ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया। बॉलीवुड से अनुष्का शर्मा, रेखा, श्रेया तालपडे, प्रेम चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, संजय दत्त की पत्नी मान्यता, फिल्मकार जोया अख्तर, गुलजार, सुभाष घई , कुणाल कपूर आदि ने वोट डाला। नागपुर में शुरू में मतदान करने पहुंचे लोगों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता आदि शामिल थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख