ताज़ा खबरें
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल

शिलांग: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि यदि पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठन हिंसा त्याग दें तो केंद्र उनके साथ बातचीत करने को तैयार है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम हिंसा छोड़ने को राजी हर किसी के साथ वार्ता को तैयार हैं। मैं सभी से हिंसा त्याग देने की अपील करता हूं।’ गृहमंत्री इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या केंद्र सरकार पूर्वोत्तर में उग्रवादी संगठनों के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है। मेघालय में दो उग्रवादी संगठन एचएनएलसी और एएनवीसी हैं जो क्रमश: खासी पहाड़ी क्षेत्र और गारो पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय हैं। केंद्र सरकार फिलहाल कई उग्रवादी संगठनों के साथ वार्ता कर रही है जिनमें अन्य के अलावा एनएससीएन-आईएम, उल्फा (वार्ता समर्थक गुट) आदि शामिल हैं। हालांकि कई संगठन किसी भी प्रकार की वार्ता के विरूद्ध हैं और वे लगातार हिंसा में लिप्त हैं।

इनमें मणिपुर में पीएलए, एनएससीएन-के, परेश बरूआ की अगुवाई वाले उल्फा के गुट आदि शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख