अलवर: राजस्थान के दो साल पुराने भीड़ हिंसा मामले में पुलिस ने मृतक पहलू खान (55) के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट दाखिल की। इसमें पहलू को गो तस्कर बताया गया है। पहलू, उसके बेटों 25 वर्षीय इरशाद और 22 वर्षीय आरिफ को राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम 1995 के तहत आरोपी बनाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जांच भाजपा सरकार में हुई है। इसमें कोई गड़बड़ी मिली तो दोबारा जांच होगी। यह चार्जशीट पिछले साल गहलोत सरकार के सत्ता में आने के 13 दिन बाद 30 दिसंबर को तैयार की गई थी। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई। भाजपा ने पहलू खान को आदतन अपराधी बताकर कांग्रेस पर उसकी मदद करने का आरोप लगाया। वहीं, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को भाजपा जैसा बताया।
क्या है मामला
राजस्थान सरकार ने पहलू खान और उसके बेटे के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से मवेशी ले जाने के आरोप में बहरोड़ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
पहलू खान और कुछ अन्य लोग एक अप्रैल 2017 को पिकअप में गोवंश ले जा रहे थे। इस दौरान कथित गोरक्षकों ने जमकर पिटाई कर दी थी। 3 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। यह घटना उस समय हुई थी जब वह जयपुर से मवेशी खरीदकर हरियाणा के नूंह अपने घर जा रहा था।
दो एफआईआर हुई थी दर्ज
पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की थी। एक एफआईआर पहलू खान की हत्या के मामले में आठ लोगों के खिलाफ और दूसरी बिना कलेक्टर की अनुमति के मवेशी ले जाने पर पहलू और उसके परिवार के खिलाफ हुई थी। दूसरे मामले में पहलू खान और उसके दो बेटों के खिलाफ अब चार्जशीट दाखिल की गई है। बता दें कि भीड़ हिंसा के आठों आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
गलती पाई जाती है तो दोबारा होगी जांच
गहलोत पहलू खान मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह घटना भाजपा शासनकाल में हुई थी। पिछली सरकार के समय ही मामले की तफ्तीश हुई। उसी आधार पर चार्जशीट दायर की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा काम यह देखने का है कि तफ्तीश कैसे हुई और दोषियों को जरूर सजा मिले। अगर तफ्तीश में गड़बड़ी पाई गई तो दोबारा जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस घटना की निंदा की थी। मारने और कानून तोड़ने का किसी को हक नहीं है। इसपर हमारा स्टैंड बदला नहीं है। अभी मामला कोर्ट में है। हम दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो। बताया जाता है कि पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पिछले साल 30 दिसंबर को ही तैयार कर ली गई थी। उसके 13 दिन बाद राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार सत्ता में आई।
ओवैसी ने कहा, कांग्रेस भी भाजपा जैसी
चार्जशीट सामने आने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने राजस्थान के मुसलमानों से कहा कि सत्ता पाने के बाद कांग्रेस भी भाजपा की कॉपी बन गई है। ऐसे लोगों और संगठनों को नकार दीजिए जो कांग्रेस पार्टी के दलाल हैं। मुसलमानों को अपना स्वतंत्र राजनीतिक प्लैटफॉर्म तैयार करना चाहिए। 70 साल का लंबा समय बीत गया है। अब बदलाव का वक्त आ गया है।
भाजपा नेता बोले, आदतन अपराधी
पूर्व विधायक और भाजपा नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कहा कि पहलू खान, उनके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे। जो लगातार गो तस्करी में शामिल थे। गो रक्षकों और हिंदू परिषद पर लगाए गए सभी आरोप गलत थे। स्थानीय लोगों ने पहलू खान के वाहन को पकड़ा था। इसमें वे गायों की तस्करी कर रहे थे। उन्होंने ही उन्हें रोका था। उनकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई नहीं की थी। अब जब उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, तो कांग्रेस श्रेय ले रही है। लेकिन कांग्रेस ने तब उनके परिवार को वित्तीय मदद दी।
पहलू के बेटे ने कहा-सरकार न्याय नहीं दे सकती, तो मुझे मार दे
राजस्थान में गोतस्करी के मामले में पुलिस की चार्जशीट में पहलू खान को आरोपी बनाए जाने पर उनके बेटे इरशाद ने हैरानी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें न्याय नहीं दे सकती, तो बेहतर है कि उन्हें मार ही दे। पहलू खान के बेटे ने कहा कि कांग्रेस पर भी धोखा देने का आरोप लगाया। पहलू खान के बेटे ने कहा, ढाई साल हो रहे हैं, हमारी आंखों के सामने हमारे अब्बा को मार दिया गया, हमें न्याय नहीं मिला। हमारे अब्बा को मार दिया, हमको मारा और हमारे खिलाफ ही चार्जशीट दायर हो गई। कांग्रेस से उम्मीद थी लेकिन जैसे भाजपा में हुआ वैसे ही कांग्रेस भी कर रही है। इससे बेहतर तो हमें भी मार दे। उन्होंने आगे कहा, हमें हमारा हक मिलना चाहिए। हमें कोर्ट से उम्मीद है कि वहां हमें न्याय मिलेगा।