जयपुर: राजस्थान के अलवर में पहलू खान की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। राजस्थान पुलिस ने पहलू खान के खिलाफ गो तस्करी के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि साल 2017 में पहलू खान की भीड़ ने उस वक्त पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जब वह गाड़ी में मवेशी को को ले जा रहे थे। गौरक्षकों ने गोतस्करी के संदेह में पहलू खान की पिटाई की थी। भीड़ की पिटाई के बाद पहलू खान की अस्पताल में मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के गोजातीय पशु (वध निषेध और अस्थायी प्रवासन या निर्यात पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1995 और नियम, 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत पहलू खान को चार्जशीटेड किया गया है। बता दें कि साल 2017 में मृतक पहलू खान अपने दो बेटों के साथ गाड़ी में मवेशियों को ले जा रहे थे, तभी गौरक्षकों की भीड़ ने उन्हें रोक लिया था। इसके बाद गोतस्करी के शक में पहलू खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
हालांकि, पहलू खान की मौत अस्पताल में हुई थी।