ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: टेलीविजन पर एक यूथ शो की मेजबानी करने से लेकर, नए बिजनेस में कदम रखने, बॉलीवुड फिल्मों में काम करने व तीन बच्चों की मां होने की जिम्मेदारी निभाने तक, सनी लियोनी पिछले सात महीनों में काफी व्यस्त रही हैं। उनका कहना है कि उनके लिए उनके रिश्ते और हर परियोजना काफी महत्वपूर्ण है और इनके लिए वह इतनी जुनूनी हैं कि वह अपनी रातों की नींद खराब करने के लिए तैयार हैं।

सनी ने हाल ही में एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मुझे वक्त निकालना होगा, क्योंकि ये वो सारी चीजें हैं, जो मैं अपनी जिंदगी में करना चाहती हूं। मैं उन परियोजनाओंके लिए काफी जुनूनी हूं, जिनमें मैं काम कर रही हूं, इसलिए उसके अनुसार मैं तालमेल बैठा लेती हूं। चाहे वह आधी रात हो, सुबह हो या दोपहर हो जिन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है मैं उन पर पूरा ध्यान देती हूं।' साल 2017 में सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने एक अनाथ बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने निशा रखा। वह अब प्ले स्कूल जाने लगी है और इस दंपति ने अपनी बेटी और बाकी बच्चों के लिए अपनी प्लेस्कूल चेन डी'आर्ट फ्यूजन की एक नई ब्रांच खोली है।

मुंबई: प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर और सुपरस्टार अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के अन्य सितारों ने शनिवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया। मंगेशकर ने उन्हें ‘‘विलक्षण महिला’’ बताते हुए टि्वटर पर कहा कि शीलाजी के निधन से शोकाकुल हूं। हमने कभी राजनीति पर बात नहीं की लेकिन संगीत और कविता पर काफी बातें की हैं। उनके परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करती हूं।

अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि दीक्षित ने अपने कार्यकाल में देश की राष्ट्रीय राजधानी की सूरत ही बदल दी। अक्षय ने ट्वीट किया, ‘‘शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं । उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली का चेहरा बदल दिया।’’ अभिनेत्री रवीना टंडन और भूमि पेंडनेकर, ऋचा चड्ढा, निमरत कौर और अभिनेता दीपक डोबरियाल ने भी दीक्षित के निधन पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। टंडन ने ट्वीट किया, ‘‘उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली को उन्होंने बदल दिया। ईश्वर उन्हें शांति दें।’’

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता के खिलाफ दिल्ली के एक कारोबारी ने साकेत अदालत में मानहानि शिकायतपत्र दाखिल की है। इस अभिनेत्री ने कारोबारी पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था। दिल्ली के कारोबारी रोहित विग ने साकेत कोर्ट में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत अधिवक्ता विकास पाहवा के माध्यम से मानहानि का मुकदमा दायर किया। याचिकाकर्ता ने शिकायत पर संज्ञान लेने और कानून के प्रावधानों के तहत अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने और दंडित करने की मांग की है। उन्होंने अपने पक्ष में पर्याप्त मुआवजा भी मांगा है।

अदालत ने इस शिकायत पर संज्ञान ले लिया है। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है। सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत शिकायतकर्ता के पक्ष में गवाहों के बयान दर्ज करेगी। कारोबारी की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि शिकायतकर्ता को मानसिक पीड़ा हर दिन सामना करना पड़ता है। क्योंकि करीबी दोस्त और सहकर्मी निरंतर आधार पर उसके और उसके परिवार से संपर्क कर रहे हैं और अभिनेत्री द्वारा लगाए आरोपों पर सवाल कर रहे हैं। जबकि यह सभी आरोप गलत है।

मुंबई: फिल्म निर्माता के ऑफिस से शुक्रवार रात एक साथ वापस बाहर आते हुए दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की तस्वीरें सामने आईं हैं। इसके बाद से यह खबरें आने लगी हैं कि कहीं यह दोनों स्टार एक बार फिर साथ में काम तो नहीं करने जा रहे हैं। पास्ट में रिलेशनशिप में रह चुके रणबीर और दीपिका की जोड़ी 'तमाशा', 'ये जवानी है दीवानी' और 'बचना ऐ हसीनो' में देखने को मिल चुकी है जहां दर्शकों से इन्हें खूब प्यार मिला था। शुक्रवार रात यह दोनों फिल्म निर्माता लव रंजन के मुंबई स्थित ऑफिस से एक साथ निकलते हुए कैमरों में कैद हुए।

मुंबई के कई फोटोग्राफरों द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों ने फैन्स के दिलों में उम्मीद जगा दी है कि कहीं यह दोनों एक बार फिर साथ में काम तो नहीं करने जा रहे हैं। एक तस्वीर में रणबीर और रंजन गले मिलते हुए देखे जा सकता हैं। जिससे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मीटिंग अच्छी रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख