ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि मिशन मंगल की स्क्रिप्ट उन्हें काफी अच्छी लगी। इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम किया है। विद्या इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में काम कर रही हैं। मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। जब विद्या से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में आपने स्क्रिप्ट को दिमाग में रख कर काम किया है या फिर आपके दिमाग में नेशनल अवॉर्ड चल रहा था तो विद्या ने कहा कि मैं अवॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचती हूं। जगन मेरे पास आए थे। उन्होंने स्टोरी सुनाई और मैंने शायद जिंदगी में पहली बार तुरंत हां बोला। मैंने कह दिया कि मैं इस फिल्म में काम कर रही हूं क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। मुझे ऐसा लगा कि ये कहानी लोगों तक पहुंचनी चाहिए।

गौरतलब है कि आर बाल्की निर्मित और जगन शक्ति निर्देशित मिशन मंगल में तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, कृति कुल्हारी और नित्या मेनन की भी अहम भूमिकाए है।

नई दिल्ली: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने शनिवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत का बहिष्कार करने के इंटरनेटमेंट जर्नलिसट गिल्ड के निर्णय का वह समर्थन करता है। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पीटीआई के एक पत्रकार पर भद्दी टिप्पणियां करने के लिए माफी मांगने से इंकार करने पर गिल्ड ने अभिनेत्री का बहिष्कार कर रखा है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्यों ने बयान जारी कर कहा कि घटना को लेकर वे क्षुब्ध और निराश हैं और पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव के प्रति अभिनेत्री के व्यवहार और भाषा की वे निंदा करते हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया घटना से क्षुब्ध और निराश है जिसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री ने मीडियाकर्मियों के खिलाफ असभ्य, बदतमीज, गंदी और गाली- गलौच वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह व्यवहार और पत्रकारों से गाली- गलौच अस्वीकार्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई में मनोरंजन जगत को कवर करने वाले पत्रकारों की संस्था इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड के बहिष्कार के निर्णय का हम स्वागत करते हैं।’’

नई दिल्ली: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण सिल्वर स्क्रीन पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बताया है कि वह चाहते हैं कि बैडमिंटन प्लेयर पी.वी.सिंधू की जीवनी पर बन रही फिल्म में पीवी सिंधू की भूमिका दीपिका पादुकोण निभाये। सोनू सूद ने कहा कि फिल्म की कहानी बनकर तैयार है और अब इस फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी है।

सोनू सूद ने कहा, “मैं नहीं जानता कि किसे पीवी सिंधू की भूमिका निभाने को मिलने वाली है लेकिन हां, दीपिका पादुकोण मेरी पहले से ही इस भूमिका के लिए फेवरेट है। मैंने उस समय उनसे इसलिए बात नहीं की क्योंकि तब मैं चाहता था कि वह फिल्म की कहानी पढ़कर या सुनकर तय करें। हवा में बातें करने से कोई फायदा नहीं होता। अब जब मैं उन्हें फिल्म की कहानी पढ़ने दूंगा तब मुझे पता होगा कि वह फिल्म में काम करना चाहती है या नहीं। यदि वह फिल्म में होगी तो सोने पर सुहागा होगा। इसके पीछे कारण यह है कि उसे यह खेल बहुत अच्छी तरह से पता है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने अभिनय क्षेत्र को छोड़ने की रविवार को यह कहते हुए घोषणा की वह इस काम से खुश नहीं है क्योंकि यह उनके धर्म के रास्ते में आ रहा है। अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे गए एक पोस्ट में “दंगल” फिल्म से लोकप्रियता पाने वाली जायरा वसीम ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि, “भले ही मैं यहा सही तरीके से फिट हो जाऊं लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं।” 

उन्होंने एक लंबे से पोस्ट में कहा, “पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। मैंने जैसे ही अपने कदम बॉलीवुड में रखे, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिए। मैं लोगों के ध्यान का मुख्य चेहरा बन गई। मुझे सफलता के विचार के तौर पर पेश किया जाने लगा और अक्सर युवाओं के रोल मॉडल के तौर पर मेरी पहचान होने लगी। जायरा ने कहा, “हालांकि मैंने कभी भी ऐसा करना या बनना नहीं चाहा था खासकर सफलता एवं विफलता के मेरे विचारों के संबंध में, जिन्हें मैंने समझना एवं खोजना अभी शुरू ही किया है।” 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख