मुंबई: पाकिस्तानी फिल्म ‘जागो हुआ सवेरा’ प्रदर्शित करने के लिए आगामी मामी मुंबई फिल्मोत्सव के खिलाफ शहर आधारित एक सामाजिक संगठन द्वारा प्रदर्शन की धमकी दिए जाने के बाद उत्सव के आयोजकों ने फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया है। संगठन ‘संघर्ष’ ने आयोजकों पर उरी आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव के समय भारत के लोगों की राष्ट्रवादी भावनाओं के साथ खेलने का आरोप लगाया था। उन्होंने 20 अक्तूबर से शुरू होने वाले 18वें जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव में पाकिस्तानी फिल्म प्रदर्शित किए जाने का विरोध करने के लिए पुलिस से भी स्वीकृति मांगी थी। उत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘मौजूदा हालात के मद्देनजर जियो मामी 18वें मुंबई फिल्मोत्व ने ‘रिस्टोर्ड क्लासिक्स सेक्शन’ के तहत ‘जागो हुआ सवेरा’ को नहीं दिखाने का फैसला किया है।’ निर्देशक ए जे कादर की फिल्म ‘जागो हुआ सवेरा’ का चयन वर्ष 1960 में 32वंे अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए पाकिस्तान की प्रविष्टि के रूप में किया गया था। इस फिल्म को उत्सव के ‘रिस्टोर्ड क्लासिक’ वर्ग में प्रदर्शित किया जाना था। इस उत्सव की अध्यक्षता आमिर खान की पत्नी किरण राव कर रही हैं।
उत्सव का आयोजन 20 से 27 अक्तूबर तक किया जाएगा और इस दौरान 54 देशों की 180 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।