ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: सिनेमा ओनर्स एग्जिविटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने फैसला किया है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों को नहीं दिखाएगा। थिएटर मालिकों के इस निर्णय को पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। थिएटर मालिकों के संगठन ने कहा है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्में थिएटरों में रिलीज नहीं केरगा। सीओईएआई के इस फैसले से करन जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। 'ए दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने अहम भूमिका निभाई है और यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। सीओईएआई के अध्यक्ष नितिन दरार ने कहा कि देश में लोगों की भावनाओं और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए हमने सीओईएआई के सभी सदस्यों से कहा है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों, तकनीशियनों, निर्देशकों, संगीतकारों वाली किसी भी फिल्म का प्रदर्शन करने से बचें। उन्होंने कहा कि जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हो जाते तब तक पाकिस्तानी कलाकारों वाली कोई भी फिल्म नहीं दिखायी जाएगी। वहीं, भाजपा ने सीओईएआई के इस फैसले को पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बताया है। जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने थिएटर मालिकों के इस निर्णय का स्वागत किया है। मनसे ने कहा है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों को रिलीज नहीं होने देगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख