मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' ने चीन में आमिर खान की फिल्म 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रानी मुखर्जी ने 'हिचकी' से बॉलीवुड में कमबैर्क किया था। इस फिल्म को हाल ही में चीन में रिलीज किया गया था जो कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने चीन में आमिर की फिल्म 'पीके' को पछाड़ दिया है। यह चीन में पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने चीन में अब तक 121 करोड़ कमाए हैं जबकि आमिर की पीके ने120 करोड़ कमाए थे।
हिचकी का कुल कलेक्शन 205.5 करोड़ रुपए पहुंच गया है। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे ताइवान और हॉन्गकॉन्ग में रिलीज करने की योजना बनायी है। 'हिचकी' की कहानी मुंबई की रहने वाली नैना माथुर (रानी मुखर्जी) की है जो कि टूरेट सिंड्रोम से जूझ रही हैं। इस बीमारी के कारण वह रुक-रुककर बातचीत करती है।
अच्छी -खासी पढ़ाई करने के बावजूद नैना एक टीचर की जॉब करना चाहती हैं जिसके लिए वह अलग-अलग स्कूल में आवेदन भी करती हैं। काफी मुश्किलों के बाद एक स्कूल में उन्हें शिक्षक की नौकरी मिल जाती है।