ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह हमेशा से संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहते थे और जब फिल्म निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म ‘ब्लैक’ में रोल ऑफर किया तो इसके लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया। अभिनेता (74) ने ‘ब्लैक’ को समर्पित एक विशेष ब्लॉग में कहा कि उनके लिए इस अच्छी फिल्म का एक हिस्सा होना ही काफी था। ‘ब्लैक’ को रिलीज हुए आज 12 साल हो गए। बच्चन ने लिखा है कि वह भंसाली के काम को देखकर उनके साथ काम करना चाहते थे और जब यह अवसर उन्हें मिला तो इसके लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया। यह फिल्म अमेरिकी लेखिका हेलन केलर की जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने दृष्टिहीन और बधिर महिला का किरदार और बच्चन ने शिक्षक का किरदार अदा किया था। बच्चन ने कहा है कि उनके जिंदगी का सबसे बेहतरीन क्षण वह था जब उनके आदर्श अभिनेता दिलीप कुमार इस फिल्म के प्रीमियर में आए थे और उनके अभिनय की तारीफ की थी।

अभिनेता को इस फिल्म में किए गए अभिनय के लिए दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख