ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

जयपुर: अभिनेता ऋषि कपूर ने राजनेताओं के नाम पर सार्वजनिक संपत्तियों के नाम रखने की परंपरा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में दूसरी हस्तियां भी हैं जिनका इस देश में योगदान कहीं अधिक और बेहतर है। पिछले वर्ष इस अनुभवी अभिनेता ने सड़कों, हवाईअड्डों और रेलवे स्टेशनों का नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने के रुख पर सवाल खड़ा कर एक विवाद पैदा कर दिया था। यहां जयपुर साहित्य उत्सव में एक सत्र के दौरान ऋषि ने कहा, ‘इस देश में किसी भी चीज का नाम राजनेताओं के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए। मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं। देश में ऐसी कई हस्तियां हैं जिनका इस देश में भारी योगदान है। क्या आप लता मांगेशकर या जेआरडी टाटा के योगदान को नजरअंदाज कर सकते हैं? क्यों न इन ढांचों के नाम राजनीतिक हस्तियों के बजाय इन हस्तियों के नाम पर रखा जाए।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख