ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2024 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात के लिए पहले गेंदबाज़ों ने कमाल किया और बल्लेबाज़ों ने हुंकार भरते हुए हैदराबाद को धूल चटा दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 सबसे बड़ी पारी खेली और गेंदबाज़ी में मोहित शर्मा ने 3 विकेट चटाकर सनराइजर्स की टीम को कम टोटल बनाने पर मजूबर किया था।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 162/8 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम का कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और एडन मार्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को गुजरात के बॉलर्स ने बांधकर रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 19.1 ओवर में जीत हासिल कर ली।

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को ठीक शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए कप्तान शुभमन गिल और रिद्दीमान साहा ने 36 (25 गेंद) रनों की साझेदारी की।

लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया। एक समय पंजाब ने 11.4 ओवरों में ही जब बिना कोई विकेट खोए 102 रन जोड़े तो यहां से पंजाब की जीत औपचारिकता भर लग रही थी। कप्तान शिखर धवन (70) आगे रहकर इस संभावित जीत की अगुवाई कर रहे थे, लेकिन एक बार जब पहला ही मैच खेल रहे युवा मयंक यादव बॉलिंग के लिए आए, तो पंजाब के लिए समय के साथ हालात चरमराते चले गए।

बेयरस्टो (42) के जाने के बाद प्रभसिमरन सिंह (19) और जितेश शर्मा (6) के रूप में मयंक ने जोर के झटके पंजाब को दिए। आखिर में लिविंगस्टोन (28) ने हाथ दिखाए, लेकिन वास्तव में वह हारी हुई लड़ाई ही लड़ रहे थे। पंजाब कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सका। मयंक ने सबसे ज्यादा तीन और मोहसिन खान ने दो विकेट लिए।

इससे पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को जीत के लिए पूरे 200 रनों का लक्ष्य दिया।

बेंगलुरु: आईपीएल 2024 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए और कोलकाता को 183 रन का लक्ष्य थमाया। इसके जवाब में केकेआर ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने आरसीबी के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। मयंक डागर ने इस साझेदारी को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर तोड़ा। नरेन 22 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 213.63 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं, फिलिप सॉल्ट दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाने में कामयाब हुए।

जयपुर: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला गया। आरआर ने पहले खेलकर 185 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया था। रियान पराग ने 45 गेंद में 84 रन बनाते हुए राजस्थान को बड़ा स्कोर खड़े करने में मदद की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने हालांकि 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर की 67 रन की साझेदारी ने टीम की वापसी करवाई। आखिरी 5 ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 66 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम के बल्लेबाज लगातार लड़खड़ाते रहे। इसलिए डीसी 12 रन से इस मैच को हार गई है।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे. टीम 36 रन के स्कोर तक जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन का विकेट गंवा चुकी थी। तभी रियान पराग का ऐसा तूफान आया कि राजस्थान का रन रेट लगातार बढ़ता रहा। पराग ने 45 गेंद में 84 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख