ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

विशाखापत्तनम: 3 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 16वां मैच विशाखापत्तनम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। केकेआर ने पहले खेलते हुए 272 रन बनाए। सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी की अर्धशतकीय पारियों के अलावा आंद्रे रसेल की 41 रन की तूफानी पारी ने भी कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही बहुत खराब रही, जिससे वो अंत तक नहीं उबर पाई। हालांकि डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने 55 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को 106 रन की हार से नहीं बचा पाए।

केकेआर के लिए पारी की शुरुआत फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने की। हालांकि सॉल्ट केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन उसके बाद दूसरे विकेट के लिए सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी के बीच 104 रन की साझेदारी हुई।

बेंगलुरु: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर सिमट गई।

मयंक यादव ने एक बार फिर कहर बरपाया और तीन विकेट झटके। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच जिताया था। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

बेंगलुरु की तीसरी हार

बेंगलुरु की यह चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, लखनऊ की यह तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, बेंगलुरु की टीम मुंबई से एक स्थान ऊपर नौवें स्थान पर है। आरसीबी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी शामिल हो गया है। वह इस सीजन ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई है।

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है। इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरे मैच में जीत मिली। वहीं, इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हो गई है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रियान पराग 39 गेंदों पर 54 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 10 रन बनाए। जोश बटलर 13 रन बनाकर चलते बने। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 12 रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने। रवि अश्विन ने 16 रनों का योगदान दिया। वहीं, शुभम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद लौटे।

विशाखापत्तनम: एमएम धोनी ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। लेकिन धोनी से पहले आए बैटर्स ने रनरेट को काफी ज़्यादा बढ़ा दिया था। धोनी ने 16 गेंदों में धूमधड़ाका करते हुए 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37* रनों की पारी खेली। इससे टीम को तो जीत नहीं मिल सकी, लेकिन फैंस बहुत खुश हुए। अगर धोनी एक नंबर पहले आते तो मैच का नतीजा कुछ और ही हो सकता था। वह जिस लय में दिख रहे थे, वो देखने काबिल था। मुकाबले में चेन्नई को 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

आईपीएल के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से जीत हासिल कर चेन्नई के जीत के रथ को रोक दिया। दिल्ली ने इस मैच में डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर सिर्फ 171 रन बना सकी। चेन्नई की इस शिकस्त ने उसे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर धकेल दिया जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहली जीत के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख