ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जयपुर: गुजरात टाइटंस ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को को 3 विकेट से से हरा दिया है। राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही, जहां शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 64 रन की साझेदारी हुई, लेकिन टीम को उसके बाद लगातार झटके लगते रहे लेकिन अंत में मैच रोमांचक बनने वाला था। राशिद खान ने अंतिम ओवरों में 11 गेंद में 24 रन की धुआंधार पारी खेलकर गुजरात की जीत में अहम योगदान दिया। गुजरात की ओर से सुदर्शन ने 35 रन बनाए।

इस बीच कुलदीप सेन की घातक गेंदबाजी ने गुजरात के मिडिल ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने 3 अहम विकेट लेकर गुजरात को बैकफुट पर भेज दिया था। गिल ने 44 गेंद में 72 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से साथ ना मिलने के कारण मैच फंस गया था।

चंडीगढ़: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत प्राप्त कर ली है। एसआरएच ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम 20 रन के भीतर टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि सैम कर्रन और सिकंदर रजा ने क्रमशः 29 रन और 28 रन की पारी खेलकर पंजाब की वापसी करवाने का प्रयास किया, लेकिन असफल साबित हुए।

पंजाब को नहीं जिता पाए शशांक-आशुतोष

एसआरएच की ओर से खासकर भुवनेश्वर कुमार और कप्तान पैट कमिंस ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब के हीरो रहे शशांक सिंह ने 46 रन की पारी खेली, वहीं आखिरी ओवरों में आशुतोष शर्मा ने भी बवाल मचाया, लेकिन उनकी मेहनत के बावजूद पंजाब को 2 रन से हार मिली।

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स ने लो-स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए थे, दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरे सीएसके के बल्लेबाजों ने एक तरफ विकेट हाथ में बचा कर रखे और दूसरी ओर स्कोरबोर्ड को भी चलाना जारी रखा। चेन्नई ने 14 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीता है और इस जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 67 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई। केकेआर आईपीएल 2024 में लगातार 3 जीत दर्ज कर चुकी थी, लेकिन मौजूदा सीजन में सीएसके उन्हें हराने वाली पहली टीम बनी है। वहीं चेन्नई ने लगातार 2 हार झेलने के बाद जीत की लय वापस पाई है।

सीएसके की जीत में रचिन रवींद्र ने 15 रन और डेरिल मिशेल ने 25 रन का योगदान दिया। सीएसके पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुकी थी, जिससे उनके लिए जीत पाना काफी आसान हो गया था क्योंकि आखिरी 10 ओवर में टीम को 57 रन की जरूरत थी और 9 विकेट हाथ में थे।

लखनऊ: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 18.5 ओवर में महज 130 रनों पर सिमट गई। वहीं, इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के 163 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत अच्छी रही। गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 54 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 19 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते गुजरात टाइटंस के 5 बल्लेबाज 80 रनों तक पवैलियन का रुख कर गए। केन विलियमसन, शरथ बीआर विजय शंकर और दर्शन नालकंडे सस्ते में चलते बने।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख