ताज़ा खबरें

रियो डि जेनेरियो: रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल के सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकूहारा को लगातार गेमों में गुरुवार को 21-19, 21-10 से हराकर रियो ओलंपिक की महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बनाने वाली भारत की पुसारला वेंकट सिंधू ने कहा कि वह फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगी। फाइनल में पहुंचने से बेहद खुश नजर आ रही सिंधू ने कहा कि स्वर्ण पदक के लिए उन्हें नंबर एक और विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के साथ मुकाबला करना होगा लेकिन वह इससे कतई चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक मुकाबले में भी मैं इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करूंगी और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक दूंगी। फाइनल तक के सफर के बारे में उन्होंने कहा कि फाइनल तक पहुंचना वाकई अलग अहसास है जिसे बयां नहीं किया जा सकता। इस दौरान खेले गए हर मैच अलग थे और सभी जीत महत्वपूर्ण रहीं। प्रशंसकों ने भी अपार समर्थन दिया जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं। रियो में भारत के लिए पहला पदक कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक के बारे र्में सिंधू ने कहा कि साक्षी ने वाकई अच्छा खेला जो कहीं न कहीं उत्साह बढ़ाने वाला रहा।

उन्होंने देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाया और अब मैं भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लक्ष्य के साथ फाइनल में उतरूंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख