नई दिल्ली: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला विवादों से भरा रहा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 53 गेंदें शेष रहते 3 विकेट से मात दी।
हालांकि, यह मुकाबला एंजेलो मैथ्यूज के कारण चर्चा का केंद्र बना, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में टाइम्ड आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने। समय की देरी के कारण आउट दिए जाने से एंजेलो मैथ्यूज काफी निराश हुए थे। उन्होंने अंपायर्स और विरोधी टीम से काफी बातचीत की, लेकिन निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
इसके बाद गेंदबाजी में एंजेलो मैथ्यूज ने काफी दम दिखाया और दो विकेट लिए। मैथ्यूज ने नजमुल हुसैन शांतो और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया। हालांकि, उनके प्रयास काफी नहीं रहे और श्रीलंका को शिकस्त झेलनी पड़ी।
एंजेलो मैथ्यूज ने जाहिर किया गुस्सा
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश पर भड़ास निकाली और कहा कि उन्होंने अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में किसी टीम को इतना नीचे गिरते नहीं देखा है।
मैंने कुछ गलत नहीं किया। मेरे पास क्रीज पर पहुंचने और खुद को तैयार करने के लिए दो मिनट थे। मैंने ऐसा ही किया। फिर उपकरण की परेशानी सामने आ गई। मुझे नहीं पता कि कॉमन सेंस कहां गया, लेकिन शाकिब अल हसन और बांग्लादेश ने बहुत ही खराब किया। वो इस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इतना नीचे स्तर तक गिरना चाहते हैं। मेरे ख्याल से कुछ गलत है।
मैं तब देरी से होता जब दो मिनट से ज्यादा का समय लेता। कानून में लिखा है कि आपको दो मिनट के अंदर तैयार होना है और मैं तो क्रीज में 45 या 50 सेकंड में पहुंच गया था। मेरा हेलमेट टूट गया और तब भी मेरे पास पांच सेकंड बचे थे। अंपायर्स ने हमारे कोच से कहा कि उन्होंने मेरा हेलमेट टूटा हुआ नहीं देखा था। मेरा मतलब है कि मैं बस अपने हेलमेट की मांग कर रहा था।
मैथ्यूज ने वीडियो का भरा दम
श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाएं। मैथ्यूज ने कहा कि वो आज तक बांग्लादेश की इज्जत करते थे, लेकिन एक को इज्जत पाने के लिए इज्जत देने की भी जरुरत होती है। ऑलराउंडर ने साथ ही कहा कि श्रीलंका क्रिकेट वीडियो साक्ष्य देगा कि आउट दिए जाने से पहले उनके पास समय था।
मैं शाकिब अल हसन और बांग्लादेश टीम की बहुत इज्जत करता था। निश्चित ही आप सभी जीतने के लिए खेलते हैं। अगर यह नियम के अंतर्गत है तो ठीक है। मगर नियम स्पष्ट कहता है, मेरी घटना में, मैं दो मिनट के अंदर वहां था। हमारे पास वीडियो साक्ष्य है। हम बाद में बयान जारी करेंगे। हमारे पास वीडियो साक्ष्य, फुटेज सभी चीजे हैं। मैं सिर्फ यहां आकर कुछ कहना नहीं चाहता। मैं सबूत के साथ बात करूंगा।