लखनऊ: दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 27 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज और तबरेज शम्सी को दो-दो विकेट मिले।
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह इस विश्व कप में लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। क्विंटन डिकॉक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका आखिरी विश्व कप भी है।
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। एक वक्त लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 350+ रन बना लेगी, लेकिन मार्करम और क्लासेन के एक ओवर के अंतराल पर आउट होने और डेथ ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी ने उन्हें 320 रन के अंदर रोक दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत शानदार रही थी। कप्तान तेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई थी। बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डिकॉक ने रसी वान डर डुसेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। डुसेन भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डिकॉक ने तूफानी पारी खेलते हुए 90 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे करियर का 19वां और इस विश्व कप में लगातार दूसरा शतक रहा। श्रीलंका के खिलाफ डिकॉक ने 100 रन की पारी खेली थी।
डिकॉक आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स से ही खेलते हैं। ऐसे में यह उनका होमग्राउंड भी है। डिकॉक का यह आखिरी विश्व कप है। इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट को खास बनाने में लगे हुए हैं। डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। हेनरिच क्लासेन ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए। डेविड मिलर 17 रन बनाकर आउट हो गए। मार्को यानसेन 26 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिले। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।